महाराणा प्रताप का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य | Maharana Pratap History in Hindi

महाराणा प्रताप का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य  Maharana Pratap History in Hindi
महाराणा प्रताप का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य  Maharana Pratap History in Hindi

महाराणा प्रताप का इतिहास - भारतीय इतिहास में राजपूतों का गौरवपूर्ण स्थान रहा है यहां के रंग बा कोरोनावायरस थी धर्म तथा स्वाधीनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में भी कभी संकोच नहीं किया उनके त्याग पर संपूर्ण भारत को गर्व रहा है वीरों की भूमि में राजपूतों के छोटे बड़े अनेक राज्य रहे जिन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया इन्हीं राज्यों में मेवाड़ का अपना एक विशेष स्थान है जिस पर इतिहास के गौरव बप्पा रावल कुमार प्रथम महाराणा हम्मीर महाराणा कुंभा राणा सांगा उदय सिंह और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने जन्म लिया है मेवाड़ के महान राजपूत राजा महाराणा प्रताप अपने पराक्रम और शौर्य के लिए पूरी दुनिया में मिसाल के तौर पर जाने जाते हैं

 ऐसा राजपूत सम्राट के जंगलों में रहना पसंद किया लेकिन कभी विदेशी मुगलों की दासता स्वीकार नहीं की उन्होंने देश धर्म और स्वाधीनता के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया प्रताप के काल में दिल्ली में मुगल सम्राट अकबर का शासन था जो भारत के सभी राजा महाराजाओं को अपने अधीन कर मुगल साम्राज्य की स्थापना कर इस्लामिक परचम को पूरे हिंदुस्तान में पर आना चाहता था इसके लिए उसने नीति और अनीति दोनों का ही सहारा लिया 30 वर्षों के लगातार प्रयास के बावजूद अकबर महाराणा प्रताप को बंदी ना बना सका

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था उनके पिता महाराजा उदय सिंह द्वितीय और माता महारानी जयवंता बाई थी वे राणा सांगा के पुत्र थे महाराणा प्रताप को बचपन में सभी की का के नाम से पुकारा करते थे जिस समय महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की गद्दी संभाली उस समय राजपूताना साम्राज्य बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा था बादशाह अकबर की क्रूरता के आगे कहीं राजपूत नरेश अपना सर झुका चुके थे कई अमीर प्रतापी राजवंशों के उच्च अधिकारियों ने अपनी कुल मर्यादा का सम्मान बुलाकर मुगल वंश से वैवाहिक संबंध स्थापित कर लिए थे

 कुछ स्वाभिमानी राजघरानों के साथ ही महाराणा प्रताप भी अपने पूर्वजों की मर्यादा की रक्षा हेतु अटल थे और इसीलिए मुगल बादशाह अकबर की आंखों में भी सदैव भटकते रहते थे महाराणा प्रताप जिस घोड़े पर बैठते थे वह घोड़ा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ दोनों में से एक था महाराणा प्रताप तब 72 किलो का कवच पहनकर 81 किलो का भाला अपने हाथ में रखा करते थे भाला कवच दाल और दो तलवारों का वजन मिलाकर 208 किलो था इतने वजन को उठाकर पूरे दिन युद्ध करते थे तब उनकी शक्ति क्या रही होगी इस भजन के साथ रणभूमि में दुश्मनों से पूरा दिन लड़ना मामूली बात नहीं थी

 मेवाड़ को जीतने के लिए अकबर ने कई प्रयास किए चाहता था कि महाराणा प्रताप अन्य राजाओं की तरह उसके कदमों में झुक जाए पर महाराणा प्रताप ने अकबर की अधीनता को कभी भी स्वीकार नहीं किया अजमेर को अपना केंद्र बनाकर अकबर ने प्रताप के विरुद्ध सैनिक अभियान शुरू कर दिया महाराणा प्रताप ने कई वर्षों तक मुगल सम्राट अकबर की सेना के साथ संघर्ष किया मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने के लिए महाराणा प्रताप ने वीरता और शौर्य का परिचय दिया प्रताप की वीरता ऐसे ही थी कि उनके दुश्मन भी उनके युद्ध कौशल के कायल थे उधर तो ऐसी कि दुश्मनों की पकड़ी गई पत्नियों को सम्मान पूर्वक उनके पास वापस भेज दिया करते थे

 इस युद्ध में साधन सीमित होने पर भी दुश्मन के सामने सिर नहीं झुकाया और जंगल के कंदमूल और घास की रोटी आधार पर लड़ते रहे माना जाता है कि महाराणा प्रताप की मृत्यु पर अकबर की आंखें भी नम हो गई थी अकबर ने भी कहा था कि देशभक्त हो तो महाराणा प्रताप जैसा अपनी विशाल मुगलिया सेना बेमिसाल बारूद खाने युद्ध की नवीन पद्धतियों के जानकारों से युक्त सलाहकारों की लंबी फेहरिस्त कूटनीति के उपरांत भी जब मुगल बादशाह अकबर समस्त प्रयासों के बाद भी महाराणा प्रताप को चुकाने में असफल रहा तो उसने आमिर के महाराजा भगवानदास के भतीजे कुंवर मानसिंह जिसकी बुआ जोधाबाई थी को विशाल सेना के साथ डूंगरपुर उदयपुर के शासकों को अधीनता स्वीकार करने हेतु विश करने के लक्ष्य के साथ भेजा मानसिंह की सेना के समक्ष डूंगरपुर राज्य अधिक प्रतिरोध नहीं कर सका

इसके बाद और मानसिंह महाराणा प्रताप को समझाने के लिए उदयपुर पहुंचे मानसिंह ने उन्हें अकबर की अधीनता स्वीकार करने की सलाह दी लेकिन प्रताप ने दृढ़ता पूर्वक अपनी स्वाधीनता बनाए रखने की घोषणा की और युद्ध में सामना करने की घोषणा भी कर दी मानसिंह के उदयपुर से खाली हाथ आ जाने को बादशाह ने करारी हार के रूप में लिया तथा अपने विशाल मुगलिया सेना को मान सिंह और आसिफ खान के नेतृत्व में मेवाड़ पर आक्रमण करने के लिए भेज दिया आखिरकार 30 मई 1576 को बुधवार के दिन प्रातः काल में हल्दीघाटी के मैदान में विशाल मुगलिया सेना और रणबांकुरे मेवाड़ी सेना के मध्य भयंकर युद्ध छिड़ गया

 मुगलों की विशाल सेना की डीजल की तरह मेवाड़ भूमि की ओर उमड़ पड़ी उसमें मुगल राजपूत और पठान योद्धाओं के साथ जबरदस्त खाना भी था अकबर के प्रसिद्ध सेनापति महावत खान आसिफ खान राजा मानसिंह के साथ शहजादा सलीम भी उस विशाल मुगल सेना का संचालन कर रहे थे जिसकी संख्या इतिहासकार 80000 से 100000 तक बताते हैं इस युद्ध में आप ने अभूतपूर्व वीरता और सांसे मुगल सेना के दांत खट्टे कर दिए और अकबर के सैकड़ों सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया विकट परिस्थिति में जाना सरदारों के एक वीर पुरुष ने उनका मुकुट छत्र अपने सिर पर धारण कर लिया

 मुगलों ने उसे ही प्रताप समझ लिया और वह उसके पीछे दौड़ पड़े इस प्रकार उन्होंने राणा को युद्ध क्षेत्र से निकल जाने का अवसर प्रदान कर दिया बाद में हल्दीघाटी के युद्ध में करीब 20,000 राजपूतों को साथ लेकर महाराणा प्रताप ने मुगल सरदार राजा मानसिंह के 80 हजार की सेना का सामना किया इसमें अकबर ने अपने पुत्र सलीम यानी कि जहांगीर को युद्ध के लिए भेजा था जहांगीर को भी मुंह की खानी पड़ी और वह भी युद्ध का मैदान छोड़कर भाग गया बाद में सलीम ने अपनी सेना को एकत्रित कर फिर से महाराणा प्रताप पर आक्रमण किया और इस बार एक भयंकर युद्ध हुआ इस युद्ध में महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक घायल हो गया राजपूतों ने बहादुरी के साथ मुगलों का मुकाबला किया परंतु मैदान तथा बंदूकधारियों से सुसज्जित रूप में विशाल सेना के सामने समूचा पराक्रम निष्फल रहा

 युद्ध भूमि पर उपस्थित 22000 राजपूत सैनिकों में केवल 8000 ही जीवित रह पाए महाराणा प्रताप को जंगल में आश्रय लेना पड़ा महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय घोड़े का नाम चेतक चेतक बहुत ही समझदार और स्थिति को पल में ही भाग जाने वाला घोड़ा था उसने कई मौकों पर महाराणा प्रताप की जान बचाई थी हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान प्रताप अपने पराक्रमी चेतक पर सवार होकर पहाड़ की ओर जा रहे थे तब उनके पीछे दो मुगल सैनिक लगे हुए थे चेतक ने तेज रफ्तार पकड़ ली लेकिन रास्ते में एक पहाड़ी नाला बह रहा था युद्ध में घायल चेतक 21 फुट चौड़े नाले को फुर्ती से लग गया परंतु उसे पढ़ पाए हालांकि चेतक इस लंबी छलांग से बुरी तरह घायल हो गया था और महाराणा को सही सलामत पहुंचा दिया

 शहीद होकर यादों में अमर हो गया महाराणा प्रताप का हल्दीघाटी के युद्ध के बाद का समय और जंगलों में ही व्यतीत हुआ अपनी गुरिल्ला युद्ध नीति द्वारा उन्होंने अकबर को कई बार मात दी थी महाराणा प्रताप चित्तौड़ छोड़कर जंगलों में रहने लगे घास की रोटी और पानी पर ही आश्रित थे अरावली की गुफाएं हैं उनका आवाज थी और ना ही साथी मुगल चाहते थे कि महाराणा प्रताप किसी भी तरह अकबर की अधीनता स्वीकार कर ले और दीन ए इलाही का धर्म अपना ले इसके लिए उन्होंने महाराणा प्रताप तक कई प्रलोभन संदेश भेजें

 लेकिन महाराणा प्रताप अपने निश्चय पर अडिग रहे कई छोटे राजाओं ने महाराणा प्रताप से अपने राज्य में रहने की गुजारिश की लेकिन मेवाड़ की भूमि को प्रह्लाद से बचाने के लिए महाराणा प्रताप ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मेवाड़ा जाट नहीं होगा वह महलों को छोड़कर जंगलों में निवास करेंगे स्वादिष्ट भोजन को त्यागकर कंदमूल और फलों से ही पेट भर आएंगे लेकिन अकबर का आधिपत्य कभी स्वीकार नहीं करेंगे जंगल में रहकर ही महाराणा प्रताप ने जिलों की शक्ति को पहचान कर छापामार युद्ध पद्धति से अनेक बार मुगल सेना को कठिनाइयों में डाला था

बाद में मेवाड़ के गौरव भामाशाह ने महाराणा के चरणों में अपनी समस्त संपत्ति रख दी भामाशाह ने 2000000 अशर्फियां और 2500000 रुपए महाराणा को भेंट किए महाराणा इस प्रचार संपत्ति से उन्हें सैन्य संगठन में लग गए इस अनुपम सहायता से प्रोत्साहित होकर महाराणा ने अपने सैन्य बल का पुनर्गठन किया तथा उनकी सेना में नवजीवन का संचार हुआ महाराणा प्रताप ने पुनः कुंभलगढ़ पर अपना कब्जा स्थापित करते हुए साईं फौजों द्वारा स्थापित थानों और ठिकानों पर अपना आक्रमण जारी रखा बाद में मुगल बादशाह अकबर ने एक और विशाल सेना शाहबाज खान के नेतृत्व में मेवाड़ भेजी इस विशाल सेना ने कुंभलगढ़ केलवाड़ा पर कब्जा कर लिया था

 तथा गोगुंदा उदयपुर क्षेत्र में लूटपाट की ऐसे में महाराणा प्रताप ने विशाल सेना का मुकाबला जारी रखते हुए अंत में पहाड़ी क्षेत्र में प्रधान लेकर स्वयं को सुरक्षित रखा पर चावंड पर पुन कब्जा प्राप्त किया शाहबाज खान एक बार फिर अकबर के पास खाली हाथ लौटा चित्तौड़ को छोड़कर महाराणा ने अपने समस्त दुर्गों का शत्रु से पुनरुद्धार कर लिया और उदयपुर को उन्होंने अपनी राजधानी बनाया विचलित मुगलिया सेना के घटते प्रभाव और अपनी आत्मशक्ति के बूते महाराणा से चित्तौड़गढ़ एवं मांडलगढ़ के अलावा संपूर्ण मेवाड़ पर अपना राज्य स्थापित कर लिया

 इसके बाद मुगलों ने कई बार महाराणा प्रताप को चुनौती दी लेकिन मुगलों को मुंह की खानी पड़ी आखिरकार युद्ध शिकार के दौरान लगी चोटों की वजह से महाराणा प्रताप की मृत्यु 29 जनवरी 1597 को चावंड में हुई दोस्तों इसी तरह की इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए हमारा इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और पोस्ट अच्छा लगा तो आपका सोशल अकाउंट में इसे जरूर शेयर करें 

इसे जरूर पढ़ें- ताजमहल के मंदिर होने के ये रहे सबूत| taj mahal hindu temple proof|Taj Mahal is Hindu temple not tomb